गिरिडीह झारखण्ड धर्म

मुरारी जी बापू की रामकथा को सुनने पहुंचे सितारवादक केडिया बंधु, केडिया बंधुओ की प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध हुए मुरारी जी बापू

Share This News

गिरिडीह। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के फुटबॉल मैदान में चल रहे मुरारी जी बापू की रामकथा में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। रामकथा को सुनने कई खास व आम लोग पहुंच रहे हैं।

इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक पंडित मोरमुकूट केडिया और पंडित मनोज केडिया रामकथा सुनने मधुबन पहुंचे। कथा सुनने के बाद पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया ने मोरार जी बापू से मुलाकात की और उनके सामने अपने कला की प्रस्तुति की।

इस दौरान मुरारी जी बापू समेत कथा सुनने पहुंचे अन्य लोगों ने भी संगीत का आनंद उठाया। मौके पर मुरारी जी बापू के द्वारा सितार वादक केडिया बंधुओ एवं उनके परिजनों को आशीर्वाद दिया और सम्मानित किया। बताया गया कि मुकेश जालान के प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता पर उन्होंने केडिया बंधुओ को सम्मानित किया।