गिरीडीह। झारखंड में विधानसभा चुनाव के संकेत आने लगे हैं। चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विस चुनाव को लेकर संभावना व्यक्त की गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में झारखंड में चुनाव कराया जा सकता है।
10 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है और इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को यह संकेत दिया है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव कराया जाएगा।
बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी तक है। फिर भी इस बार चुनाव हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के साथ कराया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग से संकेत मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड में विस चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।
इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव के लिए काम शुरू कर दिया गया है। चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है और प्रशिक्षण का काम।शुरू कर दिया गया है।