गिरिडीह झारखण्ड

टोटो ऑटो चालकों को डीएसपी की चेतावनी, नियम से चलाएं टोटो वरना होगी कारवाई

Share This News

गिरिडीह। ट्रैफिक नियम को ताक पर रख कर ऑटो टोटो चलाने वाले चालकों को पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है। मुख्यालय डीएसपी कौशर अली ने नियम तोड़ने वाले ऑटो टोटो चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नियम से वाहन नहीं चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

वहीं पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने नाबालिग को टोटो ऑटो नहीं चलाने देने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा नाबालिग द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर चालक और वाहन मालिक दोनों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारी ने यात्रियों को चालक द्वारा परेशान करने की शिकायत पर भी कड़ा रुख इख्तियार किया है।

उन्होंने पैसेंजर को तंग नहीं करने की हिदायत चालकों को दी है। वहीं नगर थाना प्रभारी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने सभी चालकों को नियम के साथ चलने की हिदायत देते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से लाइसेंस रखने की बात कही। इधर यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि चालक नियम से चलें पुलिस प्रशासन सहयोग करती रहेगी। मगर नियम तोड़ने वालों को सजा भुगतना पड़ेगा।

इस मामले में मोटर कामगार यूनियन के राजेश सिन्हा ने कहा कि यूनियन में रहने वाले चालकों को ट्रैफिक के सारे नियमों से अवगत कराया जायेगा। साथ ही चालकों के लिए ड्रेस और बैच की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि प्रशासन के अधिकारी और यात्री को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।