झारखंड के देवघर जिले में आज रविवार की सुबह 6 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत बमबम झा पथ में स्थित हैं। जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ-साथ अन्य बचाव टीमों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर तैनात किया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, 6 से 7 लोगों के दबने की आशंका है। प्रशासन अभी मलबा हटाने का काम कर रहा है।
देवघर कमिश्नर विशाल सागर ने बताया कि सीता होटल के समीप एक बिल्डिंग के गिरने की घटना सामने आई है। एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं। दमकल और पुलिस विभाग द्वारा रेस्क्यू में मदद की जा रही है। मौके पर एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। देवघर कमिश्नर के मुताबिक मलबे में 6 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर उपस्थित हैं।
स्थानीय लोगों ने अभी तक 3 लोगों को तथा एनडीआरएफ ने 1 महिला को बचाया है। बचाव कार्य जारी है, घायलों के लिए देवघर एम्स में इलाज की व्यवस्था की गई है।