गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

गिरिडीह के अमरदीप और साकेत ने सीए की परीक्षा में पाई सफलता, परिवार में खुशी की लहर

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह के रहने वाले अमरदीप गुप्ता और कुमार साकेत ने सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर परिवार का नाम रौशन किया है। अमरदीप और साकेत के चार्टेड अकाउंटेंट बनने पर दोनों के परिवार में खुशी की लहर है और उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। अमरदीप गुप्ता ने चार्टेड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में कुल 300 अंकों में 162 अंक लाकर सफलता अर्जित की है।

वहीं कुमार साकेत166 अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफल हुए हैं। शहर के व्हाइट बाजार निवासी स्व दीपक कुमार साहा और माधुरी देवी के पुत्र अमरदीप गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रह कर पूरी की। दिल्ली विश्वविद्यालय से बी कॉम में ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली से ही सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। इधर बरगंड़ा (स्थाई पता भदवाकला, नायकडीह) के रहने कुमार साकेत ने बताया कि उनके पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह डीसी ऑफिस गिरिडीह से सेवानिवृत हुए हैं। उनकी माता पूनम सिंह एक गृहणी है।

वह तीन बहनों में इकलौता भाई हैं। साकेत ने सीए इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना से पूरी की। जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने दिल्ली चले गए और दिल्ली से उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में सफलता अर्जित कर चार्टेड अकाउंटेंट बनने वाले साकेत और अमरदीप ने कहा सीए बनने तक की यात्रा उनके लिए व्यक्तिगत विजय के साथ पेशेवर मील का पत्थर है। यह सफर दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम के साथ समर्पण से पूरा हुआ है। दोनो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि इस सफर को तय कर इनके मन संतुष्टि है।