गिरिडीह झारखण्ड

आखिर क्या हुआ जो बाइक से मंत्री और विधायक को जाना पड़ा शादी समारोह में, लोगों में हो रही चर्चा

Share This News

गिरिडीह। झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और गिरिडीह सदर विधायक को एक साथ रात के समय बाइक पर देख कर लोग हतप्रभ रह गए। सभी के मन में उत्सुकतावश एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर क्यों मंत्री जी और विधायक बाइक से निकल पड़े हैं। तो इस सवाल का जवाब ये है कि दरअसल भाजपा नेता सह पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव के बेटे का शादी समारोह था।

मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू अपने काफिले के साथ शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। मगर कार्यक्रम स्थल जाने के क्रम में उन्हें भयंकर सड़क जाम का सामना करना पड़ा।

पहले तो कुछ देर तक मंत्री जी और विधायक जी अपने कार में बैठे रहे। मगर जब काफी देर हो जाने पर भी जाम की स्थिति जस की तस बनी रही तो दोनों अपने वाहन से निकले और बाइक से शादी समारोह में पहुंचने का निर्णय लिया। जिसके बाद एक बाइक पर मंत्री और विधायक साथ बैठे और शादी समारोह में शामिल होने निकल पड़े। इधर जाम खत्म होने के बाद उनका काफिला पीछे से समारोह स्थल तक पहुंचा।