गिरिडीह झारखण्ड

मुहर्रम के नवमी के मौके पर शहर में निकला फ्लैग मार्च, एसपी समेत कई अधिकारी रहे शामिल

Share This News

गिरिडीह। मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ जुटी है। त्योहार के दौरान किसी प्रकार से अशांति नहीं फैले इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुहर्रम के नवमी के मौके पर शहर में जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में फलैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च की अगुवाई एसपी खुद कर रहे थे जबकि इसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी शामिल थे। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकली और शहर के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, शिव मोहल्ला, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए भंडारीडीह समेत अन्य इलाकों का भ्रमण किया। इस क्रम में काफी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल रहे। फ्लैग मार्च के माध्यम से शहरवासियों को अमन शांति के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया गया।

साथ ही पर्व के दौरान शांति व्यवस्था भंग नहीं करने और किसी प्रकार से अशांति नहीं फैलाने की चेतावनी दी गई। फ्लैग मार्च में एसडीओ श्रीकांत य. बिस्पुते,
डीएसपी कौशर अली, एसडीपीओ बिनोद रवानी के अलावे नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, पचम्बा थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।