खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

तिसरा जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता संपन्न, विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मिलेगा अवसर

Share This News

गिरिडीह। शहर के बाभनटोली स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित तीसरा जिला स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 2 सौ बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सलूजा गोल्ड टी एम टी के निदेशक डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा शरीक हुए। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे।

यहां अतिथियों का स्वागत आयोजक समिति द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर किया गया। जिसके बाद अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीत कर बी एन एस डीएवी के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कार्मल इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने द्वितीय और गुरुनानक विद्यालय के बच्चों ने तृतीय स्थान पाया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों पदक देकर पुरस्कृत किया गया। बताया गया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता में रांची से आए बबलू महतो, ऋषि रंजन, सुजीत कुमार, राहुल कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में गिरिडीह जिला योगासन संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जालान, जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनिता ओझा, सदस्य मुक्ता देवी, आकाश कुमार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, दयानंद जायसवाल, रोहित कुमार, नितेश कुमार, संजीत कुमार ने अहम भूमिका निभाई।