गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

दक्षिण अफ्रीका के कैमरून से लौटे झारखंड के मजदूर, सभी आज सुबह पारसनाथ स्टेशन पहुंचे

Share This News

रोजगार की तलाश में दक्षिण अफ्रिका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वापसी हो गई। इसमें गिरिडीह के 4, हजारीबाग के 5 और बोकारो जिला के 18 मजदूर शामिल हैं। सभी 27 मजदूर बॉम्बे मेल ट्रेन से आज अहले सुबह गिरिडीह के पारसनाथ स्टेशन पहुंचे। जहां श्रम सचिव और डीसी ने सभी मजदूरों को फूल माला पहनाकर सकुशल वतन वापसी होने पर स्वागत किया।

मौके पर श्रम सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही मजदूरों का वीडियो श्रम विभाग को मिला तो तुरंत एक्शन लिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं विदेश मंत्रालय, जिन कंपनियों द्वारा श्रमिकों मजदूरों को काम पर रखा गया था, एलएंडटी और विनायका कंस्ट्रक्शन उनके प्रतिनिधियों से भी लगातार बात की गई।

सरकार और विभाग के स्तर से लगातार संपर्क किया गया। जिसका परिणाम है कि सभी मजदूरों की सकुशल वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरे देश से वापसी के मामले में बहुत लंबा वक्त लग जाता है लेकिन राज्य सरकार की दृढ़ इच्छा ही रही कि विदेश से ये लोग सकुशल वापस आ सके।