गिरिडीह झारखण्ड

समाहरणालय के सभागार में हुआ जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने का दिया गया निर्देश

Share This News

समाहरणालय के सभागार में हुआ जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने का दिया गया निर्देश

गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पूर्वी एवं पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान अवैध पत्थर उत्खनन, अवैध बालू, कोयला, अभ्रक उत्खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व के कारवाई की समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। इस दौरान सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे मायका अभ्रक के अवैध उत्खनन व अन्य क्षेत्रों में कोयलें के अवैध उत्खनन व प्रेषण की रोकथाम व अन्य पर विचार विमर्श किया गया।

बालू घाटों के संचालन एवं बालू के अवैध भंडारण उठाव एवं परिवहन के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिले में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा वन क्षेत्र में भी खनन करने वाले लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने निर्देश दिया गया। बैठक में जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।