गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग का होगा कायाकल्प, सड़क मरम्मती कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण कार्य योजना का शिलान्यास मंगलवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के हाथों कराया गया। शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन गिरीडीह की उपनगरी पचम्बा चौक पर किया गया। विधिवत रूप से विधायक ने सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। बताया गया कि 83 लाख 72 हजार की लागत से गिरिडीह से जमुआ 35 किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सड़क की हालत बिगड़ चुकी थी।

जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। सड़क के जीर्णोद्धार हो जाने से लोगों को न सिर्फ सुविधा होगी बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे के विकास के प्रति गंभीर है। कहा कि आम अवाम के हित में सूबे में विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाना सरकार का मकसद है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में अन्य सड़कें जो बदहाल स्थिति में हैं जल्द ही उन सड़कों की मरम्मती कार्य करायी जाएगी। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।