गिरिडीह झारखण्ड

शहरी क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल दुकानों में पुलिस ने मारा छापा, नशीली दवाइयाँ व प्रतिबंधित कफ़ सिरफ ना बेचने की दी चेतावनी

Share This News

गिरिडीह पुलिस नशा के कारोबार के खिलाफ विशेष मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्दश पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार के नेतृत्व में निकली टीम ने शहर के विभिन्न मेडिकल दुकानों में छापेमारी कर नशीली दवाइयाँ व प्रतिबंधित कफ़ सिरफ ना बेचने की हिदायत दी साथ ही ऐसा करते पकड़े जाने पर ठोस कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मेडिकल दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बता दें की इन दिनों शहर के युवा वर्ग के लोग इन नशीली दवाइयां व कफ सिर्फ का इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और नशे की लत में आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे है। इसी को देखते हुए पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है।