गिरिडीह झारखण्ड

आदिवासी छात्र संघ ने विश्व आदिवासी दिवस पर नगर भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

Share This News

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी छात्र संघ गिरिडीह के तत्वावधान में नगर भवन में भव्य कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, उपनगर आयुक्त विशाल दीप खलखो शामिल हुए। कार्यक्रम में झारखंड की आदिवासी संस्कृति से जुड़े गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी परंपरा और संस्कृति की झलकियां विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड में आदिवासियत को बचाना है और आदिवासी परंपरा को जीवित रखते हुए झारखंड का विकास करना है।

वहीं उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम के अयोजन को लेकर आदिवासी छात्र संघ को धन्यवाद कहा। उपायुक्त ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के अयोजन से आदिवासी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखा जाता है।