गिरिडीह झारखण्ड

सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल भारद्वाज का हुआ गिरिडीह से स्थानान्तरण, दिल्ली में डीआईजी के पद पर हुआ प्रमोशन

Share This News

गिरिडीह बस पड़ाव के पीछे सीआरपीएफ कैंप में एक कार्यक्रम आयोजित कर कमांडेंट अनिल भारद्वाज के स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बताया गया कि सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल भारद्वाज का प्रमोशन एसडीआईजी के पद पर दिल्ली में हुआ है। यहां वे पिछले ढाई वर्ष से पदस्थापित थे। इसको लेकर बुधवार सीआरपीएफ कैम्प में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ द्वितीय कमांडेंट तिलक राज, उप कमांडेंट आलोक राज, उप कमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, डॉक्टर उत्कर्ष, इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, एस एम् सी. लाल लाल गुर्जर गिरिडीह रेडक्रोस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव,रिंकेश कुमार,समेत कई पत्रकार, पदाधिकारी व जवान मौजूद थे। मौके पर सभी ने बुके देकर श्री भारद्वाज को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कमांडेंट श्री भारद्वाज ने अपने ढाई साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए गिरिडीह के लोगों व मीडियाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि यहां इन्हें पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने का अवसर मिला। यहां का कार्यकाल इनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।