गिरिडीह झारखण्ड

आरटीआई कार्यकर्ता के घर पर चली गोली, हमले में बाल-बाल बचे, पुलिस ने बरामद किया खोखा

Share This News

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंडारीडीह पंचायत के दिघरियाखुर्द गांव के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सुशील हांसदा के उपर गोली से हमला किया गया। गोली खिड़की में लगने के बाद छिडककर कुछ दूर जा गिरी जिससे वे बाल बाल बच गये। गोली चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग खडे हुए। सहमे सुशील हांसदा ने इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस और 100 डायल कर दी।

 

सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना के एएसआई बुद्धेश्वर सरदार वहां पहुंचे और खोखा को जब्त कर थाना ले आई। इधर थाना में दिये आवेदन में सुशील हांसदा ने कहा है कि विगत 8 अगस्त को मधवाडीह गांव के विजय बेसरा, मुंशी बेसरा सहित अन्य के साथ जमीन विवाद हुई थी।

उस समय उसके साथ मारपीट किया गया था वहीं उसकी बाईक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। कहा है कि बाबुराम बेसरा ने रिवाल्वर तानकर उसे मारने दौडा था लेकिन तब उन्होने भाग कर अपनी जान बचाई थी।

सुशील हांसदा के अनुसार उक्त मामले को लेकर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से उक्त लोगों का मनोबल बढ गया और सोमवार की रात की घर में सो रहे थे तब रात तीन बजे उसके उपर जानलेवा हमला किया गया। कहा गोली से उसके खिड़की का शीशा टुट गया है कुछ ही दूर पर खोखा गिरा हुआ मिला। कहा घटना से परिजन काफी सहमे हुए हैं।