गिरिडीह। शहरी इलाके में रात के समय बड़ी वाहनों को सही ढंग से पास कराने और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाया गया है। रात्रि के समय नो एंट्री खुलने के बाद बड़ी वाहन शहर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से सरपट भागती हैं। जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों की शिकयत पर नगर थाना पुलिस द्वारा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर रात्रि के समय भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
इस बात की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जवान तैनात रहेंगे और वाहनों को सुचारू ढंग से पास कराने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि शहर के बड़ा चौक की तरफ से आने वाली वाहनों और टावर चौक की तरफ से आने वाली वाहनों के लिए वन वे की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व शहर के मौलाना आजाद चौक के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी
जबकि एक दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद से स्थानीय लोगों द्वारा लगातार रात के समय वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। साथ ही नो एंट्री का समय 9 बजे से बढ़ाकर 10 बजे रात तक करने की मांग की जा रही थी। लोगों की मांग पर नगर थाना पुलिस ने पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया है।