गिरिडीह में एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है। यंहा उत्पाद विभाग की भर्ती परीक्षा में शामिल होने गिरिडीह पहुंची युवती का पर्स रांची से गिरिडीह आने वाली बस विजय रथ में छुट गया। लेकिन ज़ब युवती ने बस के कंडेक्टर से अपने पर्स की मांग की तो बस के खलासी ने पर्स छूटने की बात को साफ इंकार कर दिया। इसी के बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ से एक युवती उत्पाद विभाग की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए विजय रथ बस में बैठ कर गिरिडीह पहुंची, गिरिडीह बस स्टैंड पहुंचने के बाद युवती अपना मोबाइल और पर्स गलती से विजय रथ बस में छोड़ कर चली गयी। घटना के बाद युवती वापस बस स्टैंड पहुंची और बस के कंडेक्टर से पर्स और मोबाईल वापस करने की बात की।
लेकिन बस के कंडेक्टर ने युवती का पर्स और मोबाईल छूटने की बात से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद युवती काफी परेशान हो गयी। ठीक कुछ देर के बाद बस स्टैंड में खड़ी बाबा सम्राट (आलीशान) बस के मालिक राजू खान को सूचना मिली की उनके बस में एक मोबाइल और पर्स पाया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान बस स्टैंड पहुंचे और तुरंत सीसीटीवी फुटैज़ खंगालना शुरू किया।
जिसमें पाया गया की विजय रथ का कंडेक्टर विकास कुमार बाबा सम्राट बस में युवती का पर्स और मोबाइल फोन रखते हुऐ पाया गया, जिसके बाद राजू खान ने विकास कुमार को पकड़ कर लाया और मुफ्फसिल थाना पुलिस को इसकी सुचना दी। इधर घटना की जानकारी मिलने के मुफ्फसिल थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और आरोपी युवक विकास को अपने साथ थाना ले गयी, लेकिन इसके बाद आरोपी विकास मुफ्फसिल थाना से ही भाग गया। अब पुलिस विकास की तलाश में जुट गयी है।