गिरिडीह झारखण्ड

बाधित पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग के साथ मुख्य बाजार में प्रदर्शन, सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ की गई नारेबाजी

Share This News

गिरिडीह। बेंगाबाद में महीनों से वाटर सप्लाई बाधित रहने से शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूटा और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया गया। बेंगाबाद पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित चौराहा को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।

इस दौरान घंटो बेंगाबाद बाजार जाम रहा। जाम की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया।इस संबंध में बेंगाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि बेंगाबाद बाजार एवं आस पास के कुछ इलाके में बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित वाटर सप्लाई यूनिट से जलापूर्ति की जाती है।

पिछले डेढ़ दो माह से पेयजलापूर्ति ठप है और लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। कई बार विभाग को सूचित करने और आग्रह करने के बाद भी जलापूर्ति बहाल नहीं की गई।

इधर मौके पर पहुंचे विभाग के एसडीओ मनीष कुमार द्वारा सात दिनों के अंदर खराब हुए मोटर को बदल कर पेयजलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया। प्रदर्शनकारियों में पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, रामलाल मंडल, पवन सिंह, मनीष साव, पंकज वर्मा, बिरेंद्र मंडल, टिंकू सिंह, अजय दास, प्रमोद गुप्ता, तरुण कुमार, पिंकू बैठा समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।