गिरिडीह। गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर पूछताछ के लिए रेलवे इंक्वारी नंबर और गिरिडीह–मधुपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आसनसोल तक करने का मांग करते हुए गिरिडीह के आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने रेलवे प्रशासन को पत्र लिखा था। पत्र का जवाब पूर्व रेलवे कोलकाता के पैसेंजर ट्रेन के मुख्य प्रबंधक द्वारा सुनील खंडेलवाल को दिया गया है।
रेलवे द्वारा दिए गए जवाब में गिरिडीह रेलवे स्टेशन का रेलवे इंक्वारी नंबर जारी करते हुए 9046239238 इंक्वारी नंबर दिया गया है। वहीं गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी का आसनसोल तक विस्तार करने के बारे में बताया गया है कि वर्तमान समय में गिरिडीह मधुपुर पैसेंजर ट्रेन का आसनसोल तक विस्तार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में बताया गया है कि एक नई ट्रेन 13513/13514 (ASN–HTE Exp) सप्ताह में 5 दिन मधुपुर महेशमुंडा के रास्ते 12 मार्च 2024 से शुरू की गई है।
इसके साथ ही STN–MDP के बीच क्षमता उपयोग लगभग 127.06 प्रतिशत है जो कि अत्यधिक संतृप्त है। इसलिए इस खंड पर वर्तमान में किसी नई ट्रेन का परिचालन संभव नहीं है। हालांकि रेलवे द्वारा जारी पत्र में यह आश्वासन दिया गया है कि आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा की गई मांग को स्वीकार कर लिया गया है। भविष्य में संभव होने पर इस मामले पर विचार किया जाएगा।