गिरिडीह। रविवार का दिन गिरिडीह के लिए साप्ताहिक हाट का दिन है। शहर के हुट्टी बाजार में साप्ताहिक हाट लगता है। जिसमें जिला भर के लोग विभिन्न सामानों को खरीदारी के लिए जुटते हैं।
मगर रविवार को सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण साप्ताहिक हाट काफी प्रभावित हुआ। हाट में दुकान लगाने वाले दुकानदार ने दुकानें तो सजा ली मगर तेज बारिश ने सभी को परेशान कर दिया। तेज बारिश के कारण जहां एक तरफ ग्राहक हाट नहीं पहुंच पाए वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों को समान भीगने के बचाने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।
बड़ी मुश्किल से दुकानदारों ने प्लास्टिक और तिरपाल का सहारा लेकर सामानों और खुद को भीगने से बचाने की जुगत में लगे रहे। इधर बारिश के कारण पूरा हाट परिसर कीचड़मय हो गया। जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।