देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा गिरिडीह में खूब धूम धाम से मनाया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह पाया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा भाव से की गई। शहरी इलाके के तमाम कल कारखाने, फैक्ट्रियां, और वाहन गैरेजों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हुई।
इस मौके पर टफकॉन स्टील में पंडाल लगाकर खूब धूम धाम से शिल्प देव को पूजा गया। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी विश्वकर्मा पूजा पूरे विधि विधान के साथ किया गया।
काफी संख्या में शिल्पकार समेत अन्य लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा में शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भारी संख्या में लोगों ने पूजा पंडालों में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।