गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: कार से हो रही थी मवेशी चोरी ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने किया वाहन जब्त

Share This News

गिरिडीह में मवेशी तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। यहां कार से मवेशी चोरी कर ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई तो लोगों ने खदेड़ कर वाहन को पकड़ लिया। यह पूरा मामला गांडेय प्रखंड का है।

यहां गिरिडीह-जामताडा मुख्य सड़क पर बुधुडीह बजरंग चौक के पास शुक्रवार को राजेंद्र प्रसाद वर्मा को अपनी गाय चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर राजेंद्र प्रसाद वर्मा अपने घर से निकले तो देखा कि उनकी गाय की रस्सी खुट्टे से कट्टा हुआ है और एक व्यक्ति घर के बगल में खड़ा है। इसपर उन्होंने हो-हल्ला किया तो घर के बगल में खड़े व्यक्ति भागने लगा।

कुछ दूर बाद एक सेंट्रो कार से दो और व्यक्ति बाहर निकला और कार छोड़कर भागने लगा। बाद में इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर अहिल्यापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोबाइल फोन के साथ वाहन को जब्त कर लिया।