गिरिडीह। क्षत्रिय कल्याण समाज की एक बैठक शुक्रवार को शहर के चित्रांश भवन में हुई। अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की। यह बैठक क्षत्रिय समाज की एकता के प्रयास में आहूत की गई थी। जिसमें समाज की एकजुटता पर बल दिया गया।
बैठक में समाज के दर्जनाधिक लोग शामिल थे। जिन्होंने बैठक में कई सकरातात्मक निर्णय लिए। बैठक में छात्रावास और धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया। 10 नवंबर को क्षत्रिय कल्याण समाज की एक कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पूरे जिले से समाज के लोग सम्मलित होंगे। कमेटी गठन से पूर्व अभी 15 सदस्यीय संयोजक मंडली बनाई गई, जो जिला स्तर पर कमेटी निर्माण नहीं होने तक कार्य करेगा। बैठक में कई सारी समस्याएं सामने आई, जिसके निराकरण का रास्ता निकाला गया। बैठक में बहादुर सिंह, गोविंद सिंह, विष्णु सिंह, भोला सिंह, सीपी सिंह, नंदा सिंह, महेश्वर सिंह,अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, बच्चा सिंह, मुन्ना सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित समाज के कई लोग थे।
विधायक ने भवन के लिए 11 लाख की अनुशंसा की
बैठक के बाद समाज के लोगों ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवसीय कार्यालय में जाकर मुलाकात की और एक ज्ञापन दिया। उन्होंने विधायक मद से क्षत्रिय कल्याण समाज को सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की अनुशंसा की। इसके लिए समाज के लोगों ने उनका आभार प्रकट किया।