कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में आज दिनांक 18.11.20 को उपायुक्त द्वारा गिरिडीह जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने दिन दयाल छठ घाट, अरघा छठ घाट, शिव शक्ति घाट, शास्त्री नगर घाट, अमित बरदियार घाट, बुढ़वा तालाब एवं अन्य छठ घाट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं छठ घाट समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार छठ पूजा कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ पूजा आज से शुरू हो रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी छठ घाट समिति को निर्देशित किया कि सभी छठ घाटों पर माइकिंग के जरिए कोविड-19 से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार करेंगे। साथ ही सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। तथा छठ घाटों पर 2 गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान माननीय विधायक, गिरिडीह, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, उप नगर आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने जलिय सूर्य मंदिर, मिर्जागंज छठ घाट एवं राज छठ घाट, राज धनवार व अन्य घाटों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को छठ पूजा को लेकर सुदृढ़ एवं सुगम व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा छठ पूजा को लेकर गिरिडीह जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को छठ पूजा के मद्देनजर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित कराई जा रही है। इससे संबंधित जिन घाटों पर छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है, उन सभी छठ घाटों को चिन्हित करते हुए श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्तों/पगडंडियों में नियमित रूप से साफ-सफाई व पानी का छिड़काव करना सुनिश्चित करें ताकि घाट तक पहुंचने एवं दंड प्रणाम देने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार के समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा छठ घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए रुकने, बैठने, पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी सम्बन्धित तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आवश्यक रूप से करें। छठ घाट के आसपास के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो की विद्युत व्यवस्था, सड़कों, नली-गली व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए सभी छठ व्रतियों के लिए पेयजल एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। दूषित जल प्रवाह को रोकने के उपाय आदि मामले पर गहन जांच/निरीक्षण कर समयापूर्व आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम/मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
छठ घाटों पर हेल्प डेस्क और गोताखोरों की तैनाती
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि छठ पर्व के लिए तालाबों की साफ-सफाई के काम में तेजी लाएं। वैसे तालाब जो गहरे हैं वहां आवश्यक रूप से चारों तरफ से बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें इसके साथ साथ छठ घाटों पर चयनित गोताखोर की भी तैनाती करना सुनिश्चित करें। हर छठ घाट पर एक कंट्रोल रूम सह हेल्प डेस्क आवश्यक रूप से हो ताकि आमजनों तक सूचनाओं का आदान प्रदान करने में सहूलियत हो।
उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर काफी भीड़ भाड़ देखी जाती है ऐसे में यातायात प्रबंधन और परिवहन के नियमो का अनुपालन कड़ाई से की जानी चाहिए। खासकर ओवरलोडिंग, बगैर हेलमेट, नोपार्किंग और ओवरस्पीड को रोकने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी विशेष अभियान चलाएं। लोगों को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करें। ऑटो रिक्शा का पार्किंग अपने नियत स्थल पर ही हो।
इसके अलावा राज छठ घाट, राज धनवार में छठ घाट समिति द्वारा छठ घाट पर आवागमन हेतु एक पीसीसी सड़क तथा गंदे पानी, कूड़े कचड़े को एक जगह एकत्रित करने हेतु सोकता गड्ढा तथा एक मिनी चेक डैम बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया कि सोक्ता गड्ढा, पीसीसी सड़क एवं मिनी चेक डैम का एस्टीमेट बनाकर भेजे ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाय।
निरीक्षण के क्रम में इनकी रहीं उपस्थिति
जमुआ व राज धनवार प्रखंड के छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में डायरेक्टर डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, खोरी-महुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ, जमुआ एवं धनवार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।