गिरिडीह झारखण्ड

आई आर पी सी संस्था द्वारा चैताड़ीह मातृ शिशु केंद्र में लगाया गया निशुल्क भोजन शिविर, सैंकड़ों लोगों ने शिविर का उठाया लाभ

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह सदर अस्पताल के यूनिट चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में सोमवार को आई आर पी सी संस्था के द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। शिविर के माध्यम से लोगों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था कराई गई। शिविर में सैंकड़ों लोगों ने भोजन किया। जिनमें मरीज और उनके परिजन शामिल थे। मौके पर संस्था के प्रबंधक इमरान आलम ने कहा कि आई आर पी सी संस्था द्वारा लगातार जनहित के लिए अलग अलग क्षेत्रों में इस प्रकार का काम किया जा रहा है।

संस्था का उद्देश्य है कि इस प्रकार के काम से समाज में अच्छा संदेश जाए और लोगों में आपसी सद्भावना बना रहे। मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने भोजन कराने के काम को सबसे बेहतर काम बताया है। इसलिए हमारी संस्था अच्छे कामों को लगातार करते रहने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने लोगों से भी समाज के लिए बेहतर कामों में आगे बढ़ कर हाथ बटाने की अपील की। शिविर के अयोजन को लेकर उन्होंने अस्पताल के कर्मियों एवं सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के शादाब अहमद, इमरान आलम, गुलाम मुस्तफा, हाजी आफताब अहमद, हाजी रिजवान अहमद, हामिद हाशमी, मोहम्मद आसिफ, फैजान इकबाल, मो अली, सनाउल्लाह, शाहिद, मंजर, टूटी भाई समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।