गिरिडीह। सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बुधवार 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फार्मासिस्ट शपथ के साथ की गई। इस अवसर पर यहां भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन, स्वास्थ्य जांच शिविर, पोस्टर प्रेजेंटेशन और पौधारोपण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के माध्यम से जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता, मादक पदार्थों के दुरुपयोग, स्वास्थ्य की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक कॉलेज के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि फार्मेसी सिर्फ दवाओं तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
उन्होंने कहा एक फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी सिर्फ दवाओं को समझने तक की नहीं, बल्कि समाज में उनके सही उपयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की है। कार्यक्रम में फार्मासिस्टों की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान पर बल दिया गया।