गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में दुर्गा पूजा घूमने की है तैयारी तो आपके लिए जरूरी खबर,आज से 11 सड़कें होंगी वन वे, पूजा पंडाल तक जाना होगा पैदल

Share This News

दुर्गापूजा में आप घूमने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पूजा में भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सोमवार को ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसमें शहर के 11 स्थानों से होकर गुजरने वाली सड़कों को शामिल किया गया है। ट्रैफिक प्लान 8 से 14 अक्टूबर प्रभावी रहेगा। इस दौरान ऑटो, ई- रिक्शा, कार, बाइक और बसों के परिचालन को लेकर रूट निर्धारित किया गया है। वाहनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वहीं, कई सड़कों पर ऑटो और ​ई-रिक्शा के लिए भी नो-एंट्री लगा दी गई है।

साथ ही शहर के बाहर बने सभी टोल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि भारी वाहनों को सुबह 9 बजे के रात के 2 बजे तक किसी भी हाल में शहर के अंदर प्रवेश करने नहीं दें, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
वहीं, जिन पांच स्थानों को अस्थायी पार्किग बनाया गया है, वहां कार, बस, ऑटो और ई-रिक्शा को खड़ा किया जाना है। शहर में निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले वाहनों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी है। ताकि, शहर में पूजा पंडाल के साथ मेला घूमने निकलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

पूजा के दौरान बदलाव किए रूट के तहत इन 11 रूट पर छोटे वाहन प्रवेश कर सकेंगे। इनमें अंबेडकर चौक से टेम्पो स्टैंड सड़क, काली बाड़ी से टावर चौक, मकतपुर चौक से बरगंडा चौक, बजरंग चौक से बीबीसी चौक, कालीबाड़ी चौक से पदम चौक, पदम चौक से मछली पट्टी रोड़, तिरंगा चौक से बड़ा चौक, स्टेशन रोड से बनटोली तक और तिरंगा चौक से गांधी चौक तक शामिल हैं। इन सड़कों पर भारी वाहनों के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पांच स्थानों पर वाहन पार्किग बनाई गई हैं, ताकि वहां पर वाहन खड़ा कर पंडाल जाकर पूजा-अर्चना कर सकें। पार्किंग बस स्टैंड के निकट टेंपो स्टैंड, अंटा बंगला मैदान, अबकारी मैदान उत्पाद विभाग बरमसिया, सर्कस मैदान और झंडा मैदान को बनाया गया है।