सुहाग की लंबी आयु की कामना का पर्व करवा चौथ गिरिडीह में सुहागिनों ने पूरे धूमधाम और उत्साह के बीच मनाया। सुहाग की लंबी आयु के लिए विधि विधान के साथ सुहागिनें शहर के भण्डारीडीह में हरमीत कौर के घर सारी सुहागिनें एक साथ जुटीं।
जहां सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने माता करवा के साथ भगवान शिव ओर माता पार्वती की सामूहिक उपासना की। इसे पहले सुहागिनों ने अहले सुबह उठकर अपनी सास से सरगी ग्रहण कर सारा दिन निर्जला उपवास रखी। जबकि देर शाम पूजा के शुभ मुहूर्त के साथ सुहागिनें पूजा करने के लिए भण्डारीडीह स्थित आवास में जुटी।
इसके बाद करवा चौथ से जुड़े कई प्रचलित लोकगीत गुनगुनाये और पूजा की थाली की परिक्रमा की। निर्जला उपवास के बीच सुहागिनों ने मौके पर सारे विधान पूरे करने के बाद घरों में पति के हाथों जल पीकर पर्व का पारण किया।
इस दौरान जसवीर सलूजा, सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, अजंता छाबड़ा, पल्लवी सिंह, आस्था सलूजा, सुम्मी कौर, स्वेता कौर समेत कई महिलाएं पूजा में शामिल हुए।