पेट्रोल पम्प के मालिक से रंगदारी मांगने व पम्प के कर्मियों को धमकी देने के मामले में गिरिडीह की नगर थाना पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमे पचम्बा थाना क्षेत्र के बनखंजो का रहने वाला सोहेल अंसारी उर्फ़ नेटी व शाहिद अंसारी, बोडो निवासी मो. एहसान अंसारी व नगर थाना क्षेत्र के न्यू चूड़ी मुहल्ला का रहने वाला मो. एहसान अंसारी शामिल है।
उक्त आशय की जानकारी डीएसपी मुख्यलय नीरज कुमार सिंह ने आज नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस दौरान बताया कि बीते 14 अक्टूबर की रात को शहर के बस स्टैंड रोड स्थित हैप्पी पेट्रोल पम्प में कुछ अपराधी पहुंचे और पम्प के कर्मियों से पांच हजार रूपये छिन लिया और फिर कर्मियों को और पम्प के मालिक प्रमोद कुमार से रंगदारी की मांग की। इस मामले को लेकर पम्प के कर्मी विजय विश्वकर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें बताया गया कि अपराधकर्मियों द्वारा उनके पम्प में पहुँच कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा रंगदारी के रूप में 5000 छिन लिया एवं धमकी दिया कि 15 दिनों के बाद फिर 5000 रंगदारी पहुंचाना।
इसके बाद थाने में अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। नगर थाना द्वारा कांड के त्वरित उदभेदन हेतु एक टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एवं तकनिकी आधार पर छापामारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक काला रंग का बुलेट मोटरसाईकिल, चाकु, लूटी गयी पांच हजार रूपये नगद, दो मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है।
छापामारी दल में पुनि सह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पुअनि संजय नायक नगर थाना, सअनि प्रमोद प्रसाद नगर थाना, हवलदार सरयु प्रसाद गुप्ता, आरक्षी मनोज कुमार दास शामिल थे। इधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने नगर थाना पुलिस की प्रशंसा की है।