गिरिडीह झारखण्ड धर्म

कब है दीवाली 31अक्टूबर या 1 नवंबर को? दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन, पढ़ें ज्योतिष आचार्य की राय

Share This News

दिवाली कब है..? इस साल इस बात को लेकर हर कोई कंफ्यूज है। तो आइए जान लेते हैं 31 अक्टूबर या 1 नवंबर दिवाली किस दिन मनाई जाएगी..?

तो इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दरअसल, इसके पीछे कारण ये है कि दिवाली हमेशा से कार्तिक माह की अमावस्या की रात में मनाया जाता है और दिवाली के दिए तभी जलते हैं।

तो इस साल ये अमावस्या 31 अक्टूबर 2024, 03 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और 01 नवंबर को 06 बजे तक रहेगी। पर अमावस्या की रात की बात हुई है तो ये 31 अक्टूबर को ही आ रही है। इस हिसाब से दिवाली 2024 इस बार 31 अक्टूबर के दिन ही मनाई जाएगी।