सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।स कार्यक्रम में विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।
रमनप्रीत कौर, प्राचार्या ममता शर्मा व उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने संस्कृत के शिक्षक अवधेश पाठक के मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया व चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की। विद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने इस दिन को सफल बनाने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। शिक्षकों के किए गए सामूहिक डांस का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। डांस के शिक्षक अविनाश कुमार ने अपने डांस परफॉरमेंस से विद्यार्थियों का मन मोहा। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।