गिरिडीह

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अजीडीह स्थित मुकबधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन

Share This News

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा अजीडीह स्थित मुकबधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के सिविल सर्जन एस. पी मिश्रा उपस्थित रहे।

एवं जाने माने सर्जन डॉ.नीरज डोकानीया एवं दंत सर्जन प्रतिक्षित गुप्ता नें बच्चों की समस्या के अनुसार जाँच भी किया और साथ ही टूथपेस्ट आदी जरुरत का बितरण किया मंद बच्चों।

बच्चों को ठण्ड से होने वाले मौसमी बीमारी से कैसे बचा जाये उस पर चर्चा और जागरूक किया।

इस आयोज में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार राज, सोनिया,सतीश कौशिक कौशिक, विनीत कुमार, आर्यन राज, अमित चंद्रवंशी, कुंदन उपाध्याय अन्य संगठन के सदस्यों नें दिव्यांग बच्चों के बिच में मिठाई,बिस्किट चॉकलेट, केक आदी का वितरण किया।