झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगा गांव पहुंचे। जहां बीते दिनों कबरीबाद माइंस के समीप दामोदर यादव नामक युवक की हुई हत्या के संबंध में परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद श्री मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में गुंडाराज हावी हो गया है, हर जगह गुंडा तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है जो हर दिन किसी न किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दामोदर यादव की हत्या भी ऐसे ही गुंडे तत्व के लोगों के द्वारा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार दामोदर यादव के मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने के साथ उनकी हर संभव मदद करें।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल हो गई है। सरकार अगर जल्द ऐसे गुंडा तत्वों को राज्य से बाहर करें, नहीं तो आने वाले दिनों में ऐसा समय आ जाएगा की जनता कानून को अपने हाथ में लेने पर मजबूर हो जाएगी और फिर इसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा।
श्री मरांडी ने कहा कि गिरिडीह जिले में गांवा प्रखंड जो कि उनके विधानसभा क्षेत्र राजधनवार में आता है, इस गांवा प्रखंड में जितनी नहीं है और आबादी से अधिक आधार कार्ड बने हुए हैं, जो बहुत ही गंभीर और चिंताजनक मामला है, उन्होंने कहा कि अगर आबादी से अधिक लोगों के आधार कार्ड बन रहे हैं तो निश्चित रूप से कुछ तो गड़बड़ है।