गिरिडीह शिक्षा

दबंगो द्बारा विद्यालय जाने का रास्ता कर दिया गया बंद, खेतों में बैठ कर पढ़ने पर मजबूर हुए विद्यार्थी

Share This News

गिरिडीह जिले से एक अलग तस्वीर सामने आई है। जमुआ प्रखण्ड के एक गाँव मे छात्र-छात्राएं और शिक्षक सुबह-सुबह खेतों में पहुंच गए। इस कड़ाके की ठंड में बाकायदा बीच खेत में बैठकर शिक्षक क्लास ले है। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक ओर जहां लगातार सरकार के द्वारा यह स्लोगन दिया है कि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया लेकिन जमुआ प्रखंड के एक गांव में दबंगों ने विद्यालय जाने वाले रास्ते को ही बंद कर दिया।

मामला जमुआ प्रखंड में गोरो पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय शहरपुरा का है जहां दबंगो ने विद्यालय आने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया मजबूरन शीतलहरी में छात्र खेतों में बैठ कर पढ़ने को मजबूर होना पड़ा। अब बड़ा सवाल है कि ऐसे में स्थानीय प्रशासन और विभाग कहाँ है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय लगभग दस वर्ष पूर्व ही सड़क बनाया गया था, और 15वीं वित्त योजना के तहत फाइबर ब्लॉक रास्ता भी बना गया है।

और जब रास्ता बनाया गया उस समय किसी ने कोई आपत्ति नहीं की लेकिन अब बने रास्ते को बंद कर दिया गया है। वही मामले की जानकारी प्रधानाध्यापक ने संबंधित शिक्षा विभाग, अंचलाधिकारी प्रखंड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जानकारी दी मगर अब तक कोई समाधान नही हो पाया है । लेकिन विद्यार्थीयों में शिक्षा का जुनून और ऐसा जज्बा है कि बच्चे और शिक्षक खेत में बैठकर ही पढ़ाई शुरू कर दी और वहीं पर क्लास लग गई अब देखने वाली बात होगी कि छात्र अपने विद्यालय तक कब तक पहुंच पाते हैं।