आस्था के प्रतीक लंगटा बाबा की बरसी पर पौष पूर्णिमा के दिन सोमवार को गिरिडीह के खरगडीहा स्तिथ बाबा की समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों और बाहर से आये भक्तों ने चादरपोशी की।
आपको बता दे कि गिरिडीह के खरगडीहा संत लंगटा बाबा समाधि स्थल लोक आस्था और विश्वास के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक है। वर्ष 1910 की पौष पूर्णिमा के दिन बाबा ने महासमाधि ले ली थी। तभी से प्रत्येक वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन खरगडीहा स्थित समाधि स्थल पर भव्य मेला लगता है।
बाबा को हिंदू जहां सिद्ध संत मानते हैं तो वहीं मुस्लिम समाज के लोग सिद्ध फकीर मानकर दुआ करते हुए शिरनी चढ़ाते हैं। समाधि स्थल पर हिंदू मुस्लिम समेत अन्य धर्मों के लोग भी चादरपोशी करते हैं। समाधि पर्व के दिन झारखंड, बिहार, बंगाल, आडिशा, यूपी आदि राज्यों के श्रद्धालु खरगडीहा पहुंचते हैं।