क्राइम गिरिडीह

पचंबा में नाली से मिला चार दिनों से लापता विकाश उर्फ संजय मल्ला का शव, इलाके में सनसनी

Share This News

पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटाँड में मंगलवार की सुबह नाली में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विकाश उर्फ संजय मल्ला के रूप में हुई,

जो पचंबा थाना इलाके के परसाटाँड के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, कुछ लोग जब सुबह वहां से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर नाली में पड़े शव पर पड़ी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने पचंबा थाना में चार दिन पहले व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।