गिरिडीह में विद्या की देवी मां सरस्वती को भक्तों ने रंग गुलाल के बीच विदाई देते हुए प्रतिमा विसर्जन किया। बुधवार की शाम प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मां सरस्वती का जयकारा लगाते पूरे उत्साह के साथ नाचते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले और आस-पास के सरोवर और तालाबों में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया।
इस दौरान गिरिडीह पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद रही। शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों के साथ तालाबों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई।