गिरिडीह

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बेंगाबाद और गांडेय में छापेमारी कर पांच शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 20 मोबाइल फोन,(5 IPhone) बरामद

Share This News

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस बार पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के देवाटांड और गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी में छापेमारी कर पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जिन पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें फूलजोरी निवासी गुलाम रसूल, बहराडीह निवासी उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा शामिल है।

इनके पास से पुलिस ने कुल 20 मोबाइल फोन (पाँच आइफोन), 27सिमकार्ड (दो प्रतिबिम्ब सिम कार्ड), दो चार्जर, डाटा केबल दो बरामद किया है।उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया की प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली की कुछ साइबर अपराधी जंगल में छिपकर साइबर अपराध कर रहे हैं। इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और दोनों इलाके में छापेमारी की गयी।

सबसे पहले टीम बेंगाबाद थाना क्षेत्र के देवाटांड पहुंची जहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद टीम ने गांडेय थाना क्षेत्र के फूलजोरी में छापेमारी की और यहाँ से एक शातिर साइबर अपराधी गुलाम रसूल को गिरफ्तार किया गया इसके पास से अकेले 16 मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिसमें पांच आइफोन शामिल है। जब पुलिस ने इन साइबर अपराधियों से पूछताछ की तो बताया की ए लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, एयरटेल पेमेन्ट बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर, गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर साथ ही फर्जी कुरियर कुरियर सर्विस का लिंक डाल कर, गूगल पर ( हॉस्पिटल सर्विस) के नाम पर बड़े – बड़े डॉक्टर के पास मरीज को दिखाने के नाम पर नंबर लगाने के नाम ठगी करता था।

साथ ही लोगों को फोन लगाकर श्रीराम फाइनेंस कम्पनी का ईएमआई जमा करने की धमकी देकर ठगी करता था। पूछताछ के क्रम में यह पता चला है की इनलोगों ने लाखों रूपये की ठगी अलग – अलग माध्यम से कर चूका है। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया की साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी आबिद खान के अलावे भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।