गिरिडीह

पर्यटनस्थल खंडोली पहाड़ के पीछे वाले हिस्से में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, पेड़-पौधे जलकर हुए राख

Share This News

गिरिडीह जिले के प्रमुख पर्यटनस्थल खंडोली पहाड़ के पीछे वाले हिस्से में असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई। अगलगी कि इस घटना के बाद धीरे-धीरे आग पहाड़ के चारों ओर फैलने लगा। देखते ही देखते पूरे पहाड़ पर से आग की लपटे उठने लगी और आग पहाड़ के चारों ओर फैलने लगा।

अगलगी कि इस घटना के बाद खंडोली पहाड़ पर लगे हजारों पेड़ – पौधे जलकर राख़ हो गए है। वहीं पहाड़ पे रहने वाले जीव-जन्तुएं भी आग चपेट में आ रहे जैसे-जैसे हवा की लपटे बढ़ रही थी आग भी धीरे-धीरे पहाड़ पर फैल रहा था।
रात होने के कारण आग बुझाने के लिए किसी के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा था।

जिसे लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेता उज्जवल तिवारी ने कहा कि खंडोली पर्यटनस्थल में आज शाम कुछ आसामजिक तत्वों के द्वारा पहाड़ पर आग लगा दी गयी है जिससे कई पेड़ – पौधे जलकर पूरी तरह से राख हो चुके है और जीव – जंतुवों को भी नुकसान हुआ है, प्रशासन जल्द से जल्द आग बुझाने के लिए प्रयास करें, ताकि खंडोली की सुंदरता बनी रहे।