गिरिडीह पुलिस अधीक्षक कार्यालय अवस्थित सभागार में आज बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के द्वारा लंबित काण्डों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु नियमित रूप से एंटी क्राईम चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला अपराध को लेकर वैज्ञानिक एव अन्य जांच से संबंधित बीएनएसएस में दिए गए प्रावधानों को लेकर जिले के सभी अनुसंधानकर्ता को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित वारण्ट/कुर्की का निष्पादन तेज गति से करने का निर्देश दिया गया।
अनुसंधानकर्ता को E sakshya aap में 07 साल से अधिक सजा वाले केस में घटनास्थल,गवाह का बयान इत्यादि रिकॉर्ड करके केस होने के 24 घंटा के अंदर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
सीएमपीएस के संदर्भ में निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायलय में गवाही हेतु निर्गत तिथि को अवश्य उपस्थित होकर अपना गवाही दे। IGOT Karamyogi aap के संदर्भ में जानकारी दिया गया। डायन प्रथा जैसे अपराध की रोकथाम हेतु गांव गांव में जाकर लोगो के बीच में नाटकीय रूप में प्रचार प्रसार करना का निर्देश दिया गया। आगामी शब-ए-बारात पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।