प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। पिछले दिनों अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर भीड़ की तरफ से ट्रेन में तोड़फोड़ करने, इंजन पर यात्रियों के चढ़ने और कोच के दरवाजे पर बांस से कब्जा करने का वीडियो वायरल हुआ था।
इन वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे अब एक्शन मोड में आ गया है। रेल मंत्रालय की तरफ से तोड़फोड़ के इन मामलों की जांच करने के आदेश दिये गए हैं। इन लोगों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अलग-अलग जगह एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो के आधार पर चेहरों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ रेल मंत्रालय की तरफ से सख्त कदम उठाने का आदेश दिया गया है। रेल मंत्रालय ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच के आदेश दिये हैं। आरोपियों की पहचान के बाद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। रेलवे पूरे मामले में सीसीटीवी की जांच के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों से निपटेगा।
वीडियो के आधार पर जितने चेहरों की पहचान हुई उन पर कार्रवाई की जाएगी। कुछ ही दिन पहले बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मचने का वीडियो वायरल हो गया जब महाकुंभ जा रहे बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के कारण गुस्सा हो गए। गुस्साएं यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के शीशे तोड़ दिए। घटना के वीडियो में यात्री ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए और एसी कोच के शीशे तोड़ते हुए दिख रहे हैं। कोच का शीशा टूटने के बाद अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। ठीक ऐसी ही घटना कल गिरिडीह के जमुआ में भी देखने को मिली। प्रयागराज जाने वाली गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर गुस्साए यात्रीयों ने ट्रेन में पथराव शुरू कर दिया था। जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे।