गिरिडीह

डाँडीडीह में एस.सी.एच. बिल्ड ईजी हार्डवेयर का उद्घाटन विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया

Share This News

गिरिडीह के डाँडीडीह में एस.सी.एच. बिल्ड ईजी प्रतिष्ठान का शुभारंभ भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव और सलूजा गोल्ड के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा द्बारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। उद्धाटन समारोह के दौरान पर्यटन राज्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित रहे। सभी अथितियों का स्वागत प्रतिष्ठान के संचालक संजय कुमार बरनवाल द्बारा पुष्प गुच्छ दे कर किया गया।

इस दौरान प्रतिष्ठान संचालक के पुत्र शुभम बरनवाल ने बताया कि गिरिडीह में संजय सीमेंट हाऊस का यह इनका दूसरा प्रतिष्ठान हैं जो एस. सी. एच. बिल्ड ईजी के नाम से इसका शुभारंभ किया गया है।

इनके नए प्रतिष्ठान में हर तरह के कंस्ट्रक्शन हार्डवेयर की आइटम्स उपलब्ध कराता है जैसे हैंड एंड पावर टूल्स, हैंड पंप एंड फिटिंग, रोप्स एंड शेड्स, प्लंबिंग, अंडर वायरिंग मैटेरियल्स एग्रीकल्चर सेनेटरी रिलेटेड बाथरूम फिटिंग पेंट आदि उपलब्ध है।
मौके पर वर्षा बरनवाल, सहदेव बरनवाल, नीति बरनवाल, अरषी श्रेया, अशोक यादव, दिलीप यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply