गिरिडीह झारखण्ड

सरकार जल्द गिरिडीह में बालू उठाव की जगह चिन्हित करें- माले

Share This News
आज महादेव तालाब के पास ट्रेक्टर यूनियन के पदाधिकारी की मीटिंग थी,मीटिंग में माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान गिरिडीह के ट्रैक्टर मालिकों और ड्राइवरों ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया।
ट्रैक्टर मालिकों और ड्राइवरों की परेशानी सुनने के बाद माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी बचाव अभियान के तहत हमने प्रशासन और प्रतिनिधि को आवेदन दिया था कि बालू उठाव के लिए सरकार जगह चिन्हित करें सिर्फ ध्यान रहे कि हमारा उसरी सुरक्षित हो शास्त्रीनगर से लेकर झारीगादी तक फिलहाल बालू उठाव पर रोक हो,बाकी जगहों पर सरकार के द्वारा तत्काल टेंडर हो या फिर प्रशासन तय करें कि कहा से बालू उठाव हो।
श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसा नही करने से ट्रेक्टर ऑनर जो लोन पर ट्रेक्टर लिए है EMI नही दे सकेंगे ट्रेक्टर फाइनेंस कंपनी खिंच लेगी,एक बालू ट्रेक्टर से मजदूर, राजमिस्त्री, ट्रेक्टर मालिक के परिवार,छड़ दुकान,सीमेंट दुकान वाले का परिवार परेशान है, सरकारी गैर सरकारी विकास कार्य सब ठप है लोग तबाह है,भुखमरी वाली हालात हो रही है,5000 से ज्यादा मजदूर रोज बिना काम का लौट रहे है जो सरासर गलत है माले आंदोलन को बाध्य होगा,वैसे माले के उसरी बचाव आंदोलन में किसी का रोजगार न बर्बाद हो उसपर पूरा ख्याल रखा गया है।

माले बार बार सरकार और प्रशासन से कह रहा है की जितनी तत्परता ट्रेक्टर पकड़ने में लगा रहे है उतनी तत्परता जगह चिन्हित करने में लगा देते तो हजार परिवार का पेट चलता रहता,प्रशासन का मैनेजमेंट बेहतर नही है ट्रेक्टर पकड़ना केस करना जेल में डालना सोल्यूशन नही है,बल्कि जगह चिन्हित करवाना है सरकार भी टेंडर के लिए जल्द प्रयास करें और ट्रेक्टर जो पकड़े गए है उसपर केस हटाया जाए ताकि उनकी जिंदगी तबाह नही हो।
बैठक की अगुवाई ट्रैक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह की अगुवाई में हो रही थी,दीपक शर्मा उपाध्यक्ष,नासिर अंसारी कोषाध्यक्ष,धर्मेंद्र राजवार सचिव,प्रदीप राणा उपसचिव के अलावे किशोरी लाल विश्वकर्मा,मुकेश राय,हीरा यादव,सुदेश गुप्ता,अशोक यादव,मो सरफराज,मिन्हाज अंसारी,हबलु गुप्ता,सोनू पांडेय,अशोक यादव,विनोद दास,सुखदेव भुइया,रणवीर राय,विष्णु पंडित,उमेश यादव,निर्मल सिन्हा, राजू दास आदि दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।