झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी में बुधवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। बंगाल से वृंदावन जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर जीटी रोड के डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए, हालांकि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस एक ट्रक को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठी और डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को हटाया।