गिरिडीह

दो बाईक की टक्कर में महिला समेत 5 लोग घायल, एक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के स्टेशन रोड में आज गुरुवार की रात एक कार से बचने के चक्कर में दो बाइक आपस में टकरा गए। इस टक्कर में दोनों बाइक में सवार चार लोग एवं एक स्थानीय युवक घायल हो गए।

घायलों में बाईक सवार झरियागादी निवासी 48 वर्षीय वकील पंडित, 24 वर्षीय सुमित कुमार, 14 वर्षीय नंदनी कुमारी जबकि दूसरे बाइक पर सवार बरवाडीह निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर व एक स्थानीय व्यक्ति मो. इम्तियाज शामिल हैं।

सभी घायलों को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मोहम्मद शब्बीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। जबकि मो. इम्तियाज को मामूली चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं अन्य तीनों को नर्सिंग होम में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply