गिरिडीह

तेज रफ्तार स्काॅर्पियों का बिगड़ा संतुलन हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, पाँच घायल

Share This News

गिरिडीह मे रोड एक्सीडेंट की घटना पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। वहीं आज शुक्रवार को भी जिले के बिरनी दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बिरनी के भरकटृटा ओपी के सलेडीह गांव मे एक तेज रफ़्तार से गुजर रहे स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ गया और पलटी मार कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस दौरान स्कार्पियो मे सवार दो लोगो कि मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। मृतकों मे सलेडीह गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश राय के साथ जिले के मधुबन थाना इलाके के बिट्टू तुरी शामिल है। वहीं गाड़ी मे सवार घायलों में मधुबन थाना इलाके के विवेक कुमार, जतिन कुमार, डब्लू राय और संतोष राय शामिल है।

Leave a Reply