गिरिडीह

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़,15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, एक गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचंबा थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से गिरिडीह और आस-पास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

एसपी डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर गिरिडीह जिले में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 27 फरवरी को शाम 4:50 बजे बनखंजो पुल के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू (उम्र 24 वर्ष, निवासी शास्त्रीनगर, गिरिडीह) के रूप में बताई। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने यह जानकारी आज शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि बाइक 18 फरवरी को भंडारीडीह से चोरी की गई थी। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पचंबा, नगर, मुफ्फसिल और अन्य थाना क्षेत्रों से भी कई मोटरसाइकिलें चोरी की है। पुलिस ने जब शास्त्रीनगर स्थित उसके घर की तलाशी ली, तो पार्किंग से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने अलग- अलग जगहों से कुल 15 मोटरसाइकिल बरामद की है।

Leave a Reply