गिरिडीह

रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में रंगदारी मांगने के आरोप में पिस्टल के साथ एक आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू चूड़ी मोहल्ला निवासी मो शमीम कुरैशी का पुत्र मो राहुल कुरैशी है। बताया गया कि मो राहुल कुरैशी शुक्रवार की रात शहर के बस स्टैंड स्थित शिवम होटल युवक पहुंचा और रंगदारी के रूप में पैसे की मांग करने लगा।

जब होटल के संचालक गौतम कुमार भदानी ने पैसे देने से इंकार किया, तो युवक ने पास रखा पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा। होटल के ही किसी कर्मी ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दे दी। सूचना पर नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और युवक को पकड़ते हुए पिस्टल छीन लिया। टीम युवक को लेकर थाना चली गयी। इसके बाद होटल के संचालक गौतम भदानी ने नगर थाना में रंगदारी मांगने और पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। गौतम की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया।

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी तीन मामलों में गिरिडीह जिला के अलग अलग थानों से जेल जा चुका है।

Leave a Reply