पीरटांड प्रखंड के पारसनाथ पहाड़ स्थित दिशोम मांझीथान में चार दिवसीय मरांग बुरू बाहा पर्व 2025 के दूसरे दिन झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार एवं उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पूजा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम का निरीक्षण किया। राज्य सरकार द्वारा बाहा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने की प्रक्रिया जारी है।
पहली बार इस आयोजन हेतु पर्यटन विभाग ने ₹12,33,100 की सहायता प्रदान की है। मंत्री ने पर्व को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार व वित्तीय सहयोग का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने कार्यक्रम की समीक्षा कर अगले वर्षों के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संथाल समुदाय के लोग शामिल हुए।