क्राइम गिरिडीह

ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बनाया अपराधी, मां के साथ रचा लूटकांड

Share This News

 

गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के अछुआटांड़ में दो मार्च को हुए लूटकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, लूट की पूरी कहानी खुद शिकायतकर्ता ने अपनी मां के साथ मिलकर रची थी। वजह थी ऑनलाइन गेमिंग की लत, जिसके कारण युवक जीतेंद्र कुमार मंडल ने साढ़े चार लाख रुपये गंवा दिए थे।  

 

शादी के लिए मिले दहेज के पैसे भी ऑनलाइन गेम में हारने के बाद जब परिजनों ने खर्च के लिए पैसे मांगे, तो उसने आत्महत्या की धमकी दी। मां बेटे के इस षड्यंत्र में शामिल हो गई और लूट की झूठी साजिश रच डाली। पुलिस जांच में जब मोबाइल सीडीआर और बैंक खाते की जांच हुई, तो सच्चाई सामने आ गई।